¡Sorpréndeme!

Mathura News: विजयदशमी पर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में हुई रावण की पूजा | Up News

2022-10-05 38,804 Dailymotion



#Dussehra2020 #Ravana #Mathura
मथुरा में लंकेश भक्त मंडल ने विजयदशमी पर्व पर बुधवार को यमुना तलहटी स्थित शिव मंदिर में दशानन रावण की पूजा अर्चना की। रावण के स्वरूप की महाआरती की गई। लंकेश भक्त मंडल ने पुतला दहन करने की कुप्रथा को बंद करने की सरकार से मांग की। हर वर्ष रावण के पुतला दहन की कुप्रथा को भगवान श्रीराम के आदर्शों का अपमान बताया गया।लंकेश भक्त मंडल के अध्यक्ष ओमवीर सारस्वत एडवोकेट ने कहा कि भगवान शिव के भक्त रावण का पुतला दहन नहीं करना चाहिए। रावण की विद्वता को मानकर श्रीराम ने उनसे लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए सेतु बंधु रामेश्वरम स्थापना के समय पूजा कराई थी। लंका पर विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद लिया था।